गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हाईकोट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जायेगा शिवसेना शिंदे गुट: केसरकर

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने साफ किया है कि विजयदशमी के दिन शिवसेना (ठाकरे गुट) को रैली निकालने की अनुमति दिये जाने के बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शिवसेना (शिंदे गुट) उच्चतम न्यायालय का दरवाजा नहीं खटखटायेगा।
देवी महालक्ष्मी के दर्शन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कल ही जिले के अभिभावक मंत्री बनाये गये श्री केसरकर ने कहा “ यह अफवाह जोरों पर है कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट की शरण में जायेगा । यह साफ कर दिया गया है कि हम हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मेंनहीं जायेंगे और इस बारे में यह अफवाहें भी ठाकरे गुट ही फैला रहा है।”
श्री केसरकर ने कहा ,“अगर हमें अनुमति की जरूरत होती तो हम अपने मुख्यमंत्री से ले लेते लेकिन हाईकोर्ट ने अपना फैसला रैली के लिए पहले किये गये आवेदन के आधार पर दिया । श्री ठाकरे को अब अपने समर्थकों को सुझाव देने चाहिए कि उनके समर्थक हाईकोट के आदेश का पालन करें।”

Leave a Reply