गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

इमरजेंसी पर रोक लगाने की मांग पर सिखों का प्रदर्शन

यमुनानगर : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के विरोध में मंगलवार को यमुनानगर में सिख समाज के लोग जिला सचिवालय पर भारी संख्या में एकत्रित हुये और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
सिख समाज को सरकार के नाम ज्ञापन भेजना था, जिसे लेने जिला दंडाधिकारी (एसडीएम) सोनू राम आये लेकिन सिख समाज इस बात से नाराज हो गया और वह उपायुक्त को ही ज्ञापन लेने के लिये आने की मांग पर अड़ गये। सिख समाज का आरोप है कि कंगना रनौत सिख समुदाय के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं और उनकी नयी फिल्म में भी सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कंटेंट हो सकता है, इसलिये वे फिल्म पर बैन की मांग कर रहे हैं।
सोनू राम ने उपायुक्त से बात कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जायेगा। सिख समाज का कहना है कि कंगना रनौत सिख समुदाय के खिलाफ बयानबाजी करने की आदि हैं और उनकी सोच नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि कंगना द्वारा सिख समाज पर आधारित बनायी गयी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कंटेंट शामिल हो सकते हैं। इसी आशंका के चलते वे फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply