इटावा : अनाज की मंडियों में गेहूं के दामों में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी के चलते उत्तर प्रदेश का इटावा जिला सरकारी गेंहू खरीद में बड़े पैमाने पर पिछड़ गया है। राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार मात्र 8.6 फीसदी ही गेहूं की खरीद हुई है,गेहूं खरीद के लिए दो दिन का समय शेष रह गया है ऐसे में 63 हजार मीट्रिक टन गेंहू की खरीद कैसे संभव होगी इस पर सवाल खड़ा हुआ है।
इटावा के खाद्यान्न एवं विपणन अधिकारी लालमणि पांडे ने आज यहां बताया कि गेंहू खरीद के लिए राज्य सरकार की ओर से 15 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में 69 हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन अब तक मात्र 5945 मीट्रिक टन यानी 8.6 फीसदी ही गेंहू की खरीद संभव हुई है। माना जा रहा है कि बाजार भाव बढ़ने से गेहूं की सरकारी खरीद ढेर हो गई है। फिलहाल गेहूं खरीद का निर्धारित समय 15 जून तक है लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि गेहूं खरीद की समय सीमा राज्य सरकार की ओर से बढ़ाई जा सकती है।
बाजार भाव में बराबर आ रहे उछाल से सरकारी गेहूं खरीद की उम्मीद टूट रही है। किसानों को समर्थन मूल्य देने के लिए क्रय केंद्र भले ही 15 जून तक खुले रहेंगे लेकिन केद्रों में खरीद की गतिविधियां ठप पड़ गई है। इस सप्ताह में बाजार में गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति कुंतल पहुंच गया है जिससे खरीद की संभावनाएं और कम हो गई है।
सरकारी दर पर गेहूं खरीद के लिए जिले में 79 क्रय केंद्र खोले गए हैं। विपणन शाखा और पीसीएस समेत पांच क्रय एजेंसियों को खरीद के लिए नामित किया गया है। मूल्य समर्थन में शासन ने गेहूं का मूल्य 2275 रुपए प्रति कुंतल तय किया है। बाजार भाव कम रहने पर कुछ किसानों ने तो गेहूं बेचा। इसके बाद किसानों ने क्रय केंद्रों से मुंह फेर लिया है। उतराई के 20 प्रति कुंतल अतिरिक्त देने के बाद भी क्रय केदो में खरीद बढ़ी नहीं है। खाद्यान्न से सरकारी गोदाम भरने के लिए किसानों के घरों से खरीद की व्यवस्था दी गई है। संचालित सभी केंद्रों को सचल केंद्र बना दिया गया है जिसमें केंद्र प्रभारी गांव-गांव जाकर खरीद कर सकते हैं।
गेहूं किसान प्रदीप कुमार ने बताया कि घर से व्यापारी को सरकारी मूल्य से 50 रुपए कम भी देने को इसलिए तैयार है क्योंकि क्रय केंद्र जाने और वहां की औपचारिकताएं पूरी करने में फिलहाल दिक्कत महसूस कर रहा है,यही कारण है क्रय केंद्र सूने पड़े हैं।
जिला खाद्यान्न एवं विपणन अधिकारी लालमणि पांडे ने बताया गेहूं खरीद में कानपुर मंडल में जिले की रैंक ठीक है, फिलहाल तारीख को बढ़ाए जाने का कोई आदेश नहीं आया है,प्रयास किया जा रहा है बचे हुए दिनों में खरीद को और बढ़ाया जा सके आगे जो शासनादेश आएगा उसी के अनुरूप काम किया जाएगा।
गेहूं के भाव बढ़ने से सरकारी क्रय केंद्राें पर पसरा सन्नाटा
