श्रीनगर : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग जिले में रविवार तड़के एक घर क्षतिग्रस्त होने से हुई तीन लोगों की मौत पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उपराज्यपाल ने जिला प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम संभव इलाज और प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के डक्सुम में आज तड़के एक मिट्टी का घर अचानक धराशायी हो गया, जिसमें घर के मालिक सहित चार लोग दब गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया और एक घायल व्यक्ति का उपचार जारी है। मृतकों में एक व्यक्ति और उसका पुत्र तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल है।