डेहरी आन सोन : बिहार मे रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में रविवार को सोन नदी में छह बच्चों की डूबकर मौत हो गयी तथा एक बच्ची लापता हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तुंबा गांव स्थित सोन नदी में सात बच्चे स्नान कर रहे थे। इस दौरान सभी गहरे पानी में डूब गये। इस घटना में छह बच्चों की डूबकर मौत हो गयी जबकि एक बच्ची लापता हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान तुंबा गांव निवासी अभय कुमार (10),विवेक कुमार (12) राजू कुमार (12), झारखंड के रांची निवासी नंद किशोर गौड़ के पुत्र पवन कुमार (07), पुत्री निधि कुमारी ( 12), और गुनगुन कुमारी (08) के रूप में की गयी है। इस घटना में नंद किशोर गौड़ की एक और पुत्री नाव्या कुमारी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
रोहतास में सोन नदी में छह बच्चों की डूबकर मौत, एक लापता
