गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

चंपावत में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल : उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस ने तीन किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के अनुसार कोतवाली पुलिस को चरस की बड़ी मात्रा में तस्करी की सूचना मिली। इसी दौरान शुक्रवार 27 अक्टूबर को विशेष अभियान समूह और हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट (एचपीयू) के साथ ही कोतवाली पुलिस ने टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर अपना जाल बिछा दिया।
इसी बीच वाहनों की सघन जांच अभियान के दौरान राज्य परिवहन की बस संख्या यूके 07 पीए 3206 से एक तस्कर को 3.385 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बकोड़ा, थाना तामली, चंपावत को के खिलाफ कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने बताया कि बरामद चरस को उसने अपने गांव में ही तैयार किया है और मैदानी क्षेत्र में बेचने के लिये ले जा रहा था।

Leave a Reply