मुंबई : अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से डॉलर में आई तेजी के दबाव में वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के गिरने के बावजूद स्थानीय स्तर मांग कायम रहने से बीते सप्ताह सोना मामूली बढ़त पर रहा वहीं चांदी 500 रुपये प्रति किलोग्राम उतर गई।
समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना हाजिर 30.04 डॉलर प्रति औंस टूटकर सप्ताहांत पर 1644.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी चार डॉलर प्रति औंस उतरकर 1667 डॉलर प्रति औंस रह गया।
सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.58 डॉलर प्रति औंस गिरकर 18.98 डॉलर प्रति औंस रह गई। बीते सप्ताह देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सप्ताहांत पर सोना 28 रुपये की मामूली बढ़त लेकर 49408 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, सोना मिनी 69 रुपये उतरकर 49382 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही।
समीक्षाधीन अवधि में चांदी 500 रुपये सस्ती होकर 56220 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मिनी भी 454 रुपये की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 56698 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।