चंडीगढ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिये सोलर प्रणाली विकसित की जा रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूलों में सोलर प्रणाली से पर्याप्त बिजली आपूर्ति होगी और विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।
श्री बबली ने टोहाना के गांव रुपावाली, करंडी, मुसाखेड़ा, शक्करपुरा, लहराथेह, साधनवास, कूदनी, म्योंद खुर्द व कला, नाथूवाल और काना खेड़ा के सरकारी स्कूलों मे 31.50 लाख रु की लागत के सोलर पैनल का उद्घाटन किया और 2.93 करोड़ रु के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किये।
स्कूलों में विकसित की जा रही सोलर प्रणाली
