पॉचेफ्सट्रूम : वेना मफाका के पांच विकेट और उसके बाद गिलबर्ट प्रीटोरियस की नाबाद 53 रनों के अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को अंडर-19 विश्वकप में दूसरे ग्रुप के सुपर सिक्स मुकाबले में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज गिलबर्ट प्रीटोरियस और स्टीव स्टॉक की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर जीत सुनिश्चत कर दी। प्रीटोरिस ने नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाये। वहीं स्टॉक ने छह चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। उन्हें अनेसु कामुरिवो ने आउट किया। डेविड टीगर 10 रन पर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 13.3 ओवर में 103 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
इससे पहले आज यहां टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार बल्लेबाज 16 के स्काेर पर पवेलियन लौट गये। रौनक पटेल ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। उसके बाद रयान कामवेम्बा 24 रन और मैशफोर्ड शुंगु 17 बनाकर आउट हुये। शेष कोई भी बल्लेबाज पांच रन से ऊपर का स्कोर नहीं कर सका। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 29.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेना मफाका के पांच विकेट लिये। ट्रिस्टन लुस को तीन विकेट मिले। राइली नॉर्टन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।