बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान टीम नें शुक्रवार को संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में घोटाले के आरोप में जिले के सीयर ब्लाक के पूर्व प्रमुख व सपा नेता भीम प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीम प्रसाद को पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम ने वाराणसी कचहरी के समीप से गिरफ्तार किया। उन पर केंद्र सरकार की संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में कार्ययोजनाओं की पत्रावलियों पर भुगतान ऑर्डर, मास्टर रोल और खाद्यान्न वितरण रजिस्टर में कूटरचना कर घोटाला करने का आरोप है ।
वर्ष 2002 से 2005 के मध्य संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में घोटाला हुआ था । इस मामले में बलिया जिले के 14 थानों में 51 मुकदमे दर्ज किए गए थे।
इसमें बलिया में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे डॉ हरिओम , अश्विनी श्रीवास्तव, राममूर्ति राम और दीनानाथ पटवा सहित छह हजार आरोपी हैं। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, गबन, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। काम के बदले अनाज वाली इस योजना में मजदूरों को खाद्यान्न देने के बजाय उसे बाजार में बेच दिया गया था।