- समापन समारोह में विद्यार्थियों ने बांधा संमा दिखाई प्रतिभा
- विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र – छात्राओं का रहा जलवा
- प्रतिस्पर्धा में कक्षा जुनियर /सीनियर समेत कई प्रतिभागियों ने लिया भाग
कपिल शर्मा । गौरवशाली भारत
नांगल चौधरी। शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय बसंत महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार यादव ने की। मुख्य अतिथि स्वरूप नारनौल से पहुंचे चौधरी बैजनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक एवं समाज सेवी रामानंद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि स्वरूप नपा चेयरमैन प्रिया सैनी के प्रतिनिधि रमेश चंद सैनी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के पहले दिन शुभारंभ में मुख्य अतिथि स्वरूप नारनौल से रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. सुमेर सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजकीय महिला महाविद्यालय से प्रिसिंपल डॉ. राष्ट्रपाल यादव रहे।
एसएमएसडी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित इस बंसत महोत्सव समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने महाविद्यालय के प्रबंधन और छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। बंसत महोत्सव के दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले दिन विद्यार्थियों ने गीत, भजन, गज़ल दूसरे दिन छात्र – छत्राओं ने एकल लोक नृत्य एवं समूह लोक नृत्य में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त विभिन्न प्रतियोगिता में लोक नृत्य में प्रथम पलक, सुमित, द्वितीय महक, कोमल, तृतीय स्थान ज्योति और लक्ष्मी को मिला। वहीं एकल नृत्य में प्रथम महक, पलक, द्वितीय स्थान पर सुमित, मोना तो वहीं तृतीय स्थान ज्योति, करन, विपिन को मिला। समूह नृत्य में, प्रथम स्थान पर महक, मोना, स्वाति, द्वितीय स्थान पर ज्योति, विशाखा, पूजा तो वहीं तृतीय स्थान विशाखा, ज्योति और कोमल को मिला।
इस समारोह के समापन में महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्राचार्य ने महाविद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले छात्र -छात्राओं को सख्त हिदायत देते हुए उनके खिलाफ संज्ञान लेने का जिक्र किया। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन में और उपस्थिति बरकरार रखने का आव्हान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की इंचार्ज डॉ. सुनीता कुमारी और मंच स्पीकर डॉ. दीपक शर्मा रहे, निर्णायक मंडल भूमिका में डॉ. ईश्वर सिंह, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. कविता कुमारी, इंगलिश प्रवक्ता राजेन्द्र शर्मा सहित कॉलेज स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।