गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया

कोलंबो : श्रीलंका ने टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अफगानिस्तान को दूसरी पारी में 296 रनों पर समेटने के बाद मिले 56 रनों के लक्ष्य को 7.2 ओवर में हासिल कर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया है। श्रीलंका की दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 56 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिमुथ करुणारत्ने 32 रन और निशान मदुश्का 22 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में आठ विकेट लेने के लिए प्रभात जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में श्रीलंका का यह पहला मुकाबला था। दोनों देशों के बीच पहली बार टेस्ट मुकाबला हुआ, जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की है।
अफगानिस्तान की टीम कल के एक विकेट पर 199 रन से आगे खेला शुरु किया। 82वें ओवर में रहमत शाह 54 रन, इब्राहिम जादरान की शतकीय पारी के बाद अफगानिस्तान के लगातार विकेट गिरते रहे। इबाहिम ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 259 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाया। नूर अली जादरान ने 47 रन और नासिर जमाल ने 41 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की पूरी टीम 296 रन पर सिमट गई।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने पांच विकेट लिये। असिता फर्नांडो को तीन विकेट मिले। कसुन रजिथा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। अफगानिस्तान की टीम को शुक्रवार से शुरु हुए एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका ने 198 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। श्रीलंका ने पहली पारी एंजलो मैथ्यूज 141 रन और दिनेश चांदीमल 107 रनों की बदौलत 439 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
अफगानिस्तान की ओर से नवीद ज़दरान ने चार विकेट लिये थे। क्वैस अहमद और निजात मसूद ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया था। इससे पहले श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान शून्य का विकेट खो दिया। उन्हें असिथा फर्नांडो ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रहमत शाह ने नूर अली जदरान के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट लिये 56 रनों की साझेदारी हुई।

नूर अली जदरान 31 रन बनाकर आउट हुये। नूर को भी असिथा फर्नांडो ने आउट कर पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 17 रन, इकराम अलीखिल 21 रन, क्वैस अहमद 21 रन और निजात मसूद 12 रन बनाकर आउट हुये। अफगानिस्तान की पूरी टीम 62.4 ओवर में 198 रन पर ढ़ेर हो गई। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो ने चार विकेट लिये। असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को तीन-तीन विकेट मिले।

Leave a Reply