गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

श्रीगंगानगर : पुलिस द्वारा साइबर पेट्रोलियम टास्क फोर्स का गठन

श्रीगंगानगर : राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में पुलिस द्वारा साइबर पेट्रोलिंग टास्क फोर्स (सीपीटीएफ) का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा एक नवाचार के तहत इस फोर्स का गठन किया है,जिसका सुपरविजन पुलिस उप अधीक्षक (साइबर) करेंगे। यह टास्क फोर्स विशेष रूप से ओपन सोर्स इंटेलिजेंस,सोशल मीडिया एनालिसिस, साइबर स्पेस पेट्रोलिंग और क्रॉस बॉर्डर नारको टेररिज्म पर निगरानी रखेगी। टास्क फोर्स में साइबर क्राइम एक्सपर्ट पुलिस कर्मियों को चयनित कर शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में लगातार साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह टीम बनाई गई है। यह टीम साइबर क्राइम के साथ-साथ जिले के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में भी सूचनाओं संकलन करेगी। क्रॉस बॉर्डर नारको टेररिज्म इस टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगा। साथ ही भारत-पाक सीमा पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और संदिग्ध इंटरनेट एक्टिविटी पर भी इस टीम की कड़ी नजर रहेगी। इस संबंध में टीम जानकारियां जुटाएगी। साथ ही जानकारी के आधार पर संदिग्ध तत्वों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply