गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एसएसबी ने नेपाली शराब किया जब्त

सुपौल : सशस्त्र सीमा बल (एस एस बी) ने भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के सुपौल जिले में सीमा चौकी पिपराही के निकट से 300 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया है। बल के 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्पर संख्य -570 के निकट के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली हैं ।सूचना की पुष्टि करने के उपरांत रतनपुर पुलिस थाना के साथ साझा कर तस्कर को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया। मौके पर पहुंच कर गश्ती दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा।
श्री शर्मा ने बताया कि कुछ समय उपरांत गश्त दल द्वारा देखा गया कि दो व्यक्ति नदी के किनारे से सिर पर एक बोरी लिए नेपाल क्षेत्र से भारत की तरफ आ रहा है गश्त दल को देखते ही उक्त दोनों व्यक्ति सामान छोड़कर नदी में कूद गए । इसके उपरांत गश्त दल द्वारा बोरी की तलाशी ली गयी । इस क्रम में बोरी में रखी नेपाली शराब की 300 बोतल प्राप्त हुई । आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त की गई शराब तथा हिरासत में लिए गए व्यक्ति को बिहार पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

Leave a Reply