छपरा : बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गायत्री यज्ञ के दौरान हुयी भगदड़ में दबकर दो महिला की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मस्तीचक गांव में अखंड ज्योति आंख अस्पताल के समीप गायत्री परिवार के द्वारा 31 अक्टूबर से यज्ञ का प्रारंभ किया गया है।आज यज्ञ स्थल का गेट खुलने के दौरान वहां भगदड़ मच गयी। इस भगदड़ में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से यज्ञ में शामिल होने आयी दो महिला रामकली देवी (60)और पार्वती देवी (55) की दबकर मौत हो गयी है, जबकि तीन लोग घायल हो गये ।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घायलों का उपचार किया जा रहा है। घटनास्थल पर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला सहित परसा, दरियापुर, सोनपुर पुलिस मौके पर उपस्थित होकर यज्ञ को सम्पन्न कराने का काम कर रही है।