गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शेयर बाजार को रास नहीं आया बजट, भारी गिरावट के बाद संभला

मुंबई : निर्मला सीतारमण के संसद में आज चालू वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में कैपिटल गेन टैक्‍स विशेषकर इक्विटी पर लॉन्‍ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव निवेशकों को रास नहीं आया और उनकी भारी बिकवाली से दोपहर तक लुढ़का शेयर बाजार बाद में कृषि और उपभोक्ता क्षेत्र को समर्थन दिये जाने की घोषणा से संभल गया।
श्रीमती सीतारमण ने मंगलवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मोदी सरकार 3.0 का आम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने पूंजीगत लाभ पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव किया। बजट में विशेष रूप से इक्विटी पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन (एलएटीसीजी) कर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (एसटीसीजी) कर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया। हालांकि एलएटीसीजी कर की छूट सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया गया है।
बजट का यह प्रस्ताव निवेशकों को रास नहीं आया, जिससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भारी बिकवाली के दबाव में दोपहर तक 1248.23 अंक टूटकर 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 79,224.32 अंक तक लुढ़क गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 409 अंक की भारी गिरावट लेकर 24,074.20 अंक तक टूट गया।
वहीं, बाद में वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान कृषि, विनिर्माण, उपभोक्ता क्षेत्र, रोजगार और आयकर समर्थित मजबूत घोषणाओं ने बाजार को संभाला और धीरे-धीरे रिकवरी शुरू हुई। हालांकि बाजार ने संभलने की पुरज़ोर कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाया और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक उतरकर 80,429.04 अंक और निफ्टी 30.20 अंक फिसलकर 24,479.05 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 46,504.24 अंक और स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत उतरकर 52,823.47 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4016 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2160 में बिकवाली जबकि 1743 में लिवाली हुई वहीं 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियों में गिरावट जबकि 20 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के 12 समूहों में गिरावट जबकि शेष आठ में बढ़त का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 0.51, ऊर्जा 1.16, वित्तीय सेवाएं 1.27, इंडस्ट्रियल्स 1.48, दूरसंचार 0.51, यूटिलिटीज 0.11, बैंकिंग 1.08, कैपिटल गुड्स 2.03, धातु 1.02, तेल एवं गैस 1.32, पावर 0.17 और रियल्टी समूह के शेयर 2.15 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, एफएमसीजी 2.48, हेल्थकेयर 0.59, आईटी 0.82, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.45, टेक 0.56 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.62 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.02 और जर्मनी का डैक्स 0.92 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.01, हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.65 प्रतिशत लुढ़क गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 222 अंक की तेजी के साथ 80,724.30 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 80,766.41 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, भारी बिकवाली के दबाव में दोपहर तक यह 79,224.32 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 80,502.08 अंक के मुकाबले 0.09 प्रतिशत फिसलकर 80,429.04 अंक पर टिका।
इसी तरह निफ्टी भी 60 अंक की बढ़त लेकर 24,568.90 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,582.55 अंक के उच्चतम जबकि 24,074.20 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले सत्र के 24,509.25 अंक की तुलना में 0.12 प्रतिशत उतरकर 24,479.05 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एलटी 3.10, बजाज फाइनेंस 2.18, एसबीआई 1.65, एक्सिस बैंक 1.62, एचडीएफ़सी बैंक 1.39, पावरग्रिड 1.33, एशियन पेंट 1.15, आईसीआईसीआई बैंक 1.11, इंडसइंड बैंक 0.87, रिलायंस 0.85, बजाज फिन सर्व 0.83, टेक महिंद्रा 0.23, टाटा स्टील 0.19, टाटा मोटर्स 0.15, मारुति 0.09, नेस्ले इंडिया 0.09 और भारती एयरटेल 0.06 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, टाइटन 6.63, आईटीसी 5.52, अदाणी पोर्ट्स 2.83, एनटीपीसी 2.36, इंफ़ोसिस 1.46, एचसीएल टेक 1.28, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.17, सन फार्मा 0.91, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.71, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.66, कोटक बैंक 0.59, टीसीएस 0.38 और अल्ट्रासिमको के शेयरों ने 0.34 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

Leave a Reply