गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गुरदासपुर के रीडर के तौर पर तैनात गुरप्रताप सिंह, सब-इंस्पेक्टर (स्थानीय रैंक) को पांच हजार रु की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम को गुरदासपुर के दीनानगर कस्बे के चंदर शेखर आज़ाद की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को बताया कि आरोपी ने पुलिस जांच रिपोर्ट उसके हक में भेजने के बदले 10 हजार रु की माँग की थी जिसमें पांच हजार रु पहले ही ले लिये थे । आरोपी के खिलाफ थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जायेगा।

Leave a Reply