चंदौली : उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात करीब एक बजे यह हादसा बरहनी गांव के पास हुआ जिसमें कार में सवार पांच लोगों में से दो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई । बाद में दो लोगो को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार बोलेरो सवार पांच लोग बाबा कीनाराम मठ से दर्शन करके वापस लौट रहे थे ।
उन्होने बताया कि बिहार के दुर्गावती से कुछ लोग रामगढ़ स्थित बाबा किनाराम मठ में दर्शन पूजन के लिए आए थे। दर्शन के बाद बीती रात लगभग एक बजे वापस लौट रहे थे। गाड़ी जैसे ही कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी क्षेत्र में पहुंची कि तभी उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। इस दौरान गाड़ी में सवार दो लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । शेष दो घायलों का ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार धनंजय यादव (27), सोनू यादव (32) निवासी भानपुर थाना दुर्गावती, गुड्डू यादव (24) निवासी मोहम्मदपुर थाना सैयद राजा की मृत्यु हो चुकी है। वहीं सुशील यादव भानपुर, राहुल यादव नरमा थाना दुर्गावती, बिहार का उपचार चल रहा है।