टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने अपनी 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है इस बार विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक यूएई और ओमान में किया जाएगा।लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे रविचंद्रन अश्विन भी इस बार भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं उन्होंने 2017 के बाद एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है । शिखर धवन इस बार टीम में शामिल नही है ।
भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मिली है जगह
कप्तान विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चौहान, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी
इसके अलावा बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, और दीपक चाहर को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर अपने स्क्वाड में शामिल किया है। कोरोनावायरस के चलते इस बार प्लेइंग इलेवन के लिए स्क्वाड को बढ़ा दिया गया है ताकि जरूरत के समय पर अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सके।
भारतीय टीम एक बार फिर से विश्वकप की दावेदार मानी जा रही है क्योंकि भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है भारत की जीत को और मजबूत करने के लिए बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटर (सलाहकार) घोषित किया है जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की सलाह भारत के सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत काम आ सकती है। गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आइसीसी के टूर्नामेंटस में बड़े कारनामे किये है जिसके बाद अब दोबारा धोनी का बतौर मेंटर भारतीय टीम के साथ जुड़ना बहुत फायदेमंद हो सकता है।
भारतीय टीम अपने पहले मैच का आगाज 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ करेगा।इसके बाद भारत अपना दूसरा मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा भारत का तीसरा मैच अफगानिस्तान के विरुद्ध होगा जो कि 3 नवंबर को खेला जाएगा।