गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस राहुल को पार्टी को अध्यक्ष बनाने के पक्ष में

चेन्नई : राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों के बाद अब तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को केरल के वायनाड से सांसद एवंर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की मांग करते हुए एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया।
चुनाव अधिकारी गौरव गोगोई और सहायक चुनाव अधिकारी डॉ अंजलि निंबालकर ने कहा कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के.एस.अलागिरी द्वारा पेश किये गये प्रस्ताव पर नवनिर्वाचित सामान्य परिषद के सदस्यों ने अपनी मुहर लगा दी। एक अन्य प्रस्ताव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी को तमिलनाडु के लिए अगला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया।

वर्तमान अध्यक्ष अलागिरी ने पहले ही अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है वह राज्य से एआईसीसी के प्रतिनिधि भी है। यह प्रस्ताव सांसद डॉ.के.जयकुमार ने रखा था और अलागिरी तथा टीएनसीसी के पूर्व प्रमुखों के.वी.थांगकाबालु, ईवीकेएस एलंगोवन ,सांसद सु.थिरुनावुक्कारासर, कुमारी आनंदन और पूर्व सांसद एम. कृष्णसामी ने इसका समर्थन किया।
श्री गोगोई ने कहा कि सामान्य परिषद के कुल 650 सदस्यों , एआईसीसी के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार किया। प्रस्ताव में राहुल गांधी द्वारा देश के हितों को ध्यान में रखते हुये निकाली जा रही भारत जोड़ों यात्रा की सराहना की गयी और कहा गया कि आजादी के बाद देश असामान्य परिस्थितियों का सामना कर रहा है।

Leave a Reply