गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कार पर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, 4 की मौत

पहले ट्रेलर से हुई टक्कर; 2 भाई, मां और पत्नी के शव गाड़ी में बुरी तरह चिपके
राजसमंद।
राजसमंद में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। पहले ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत हुई। इसके बाद केमिकल से भरा ट्रैंकर क्रेटा कार पर पलट गया। कार सवार सभी लोग टैंकर के नीचे दब गए। हादसा चारभुजा थाना सर्किल में राजसमंद-गोमती फोरलेन (उदयपुर-ब्यावर हाईवे) पर मानसिंह का गुढा में हुआ। मरने वाले सभी केलवाड़ा (राजसमंद) के रहने वाले थे।
मरने वालों में 2 भाई, मां और पत्नी शामिल
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हादसा आज (गुरुवार) सुबह करीब सवा 8 बजे ढलान नुमा रोड पर हुआ। टैंकर में केमिकल (बेंजीन) भरा था। यह केमिकल बहुत ही अधिक ज्वलनशील होता है। टैंकर ने ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी चक्कर में यह हादसा हुआ।
उदयपुर से ब्यावर जा रहे थे क्रेटा कार सवार
एसपी के अनुसार, क्रेटा कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग सुबह उदयपुर से ब्यावर के लिए जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। कार में दीनबंधु (32) पुत्र जगदीश उपाध्याय, पुरुषोत्तम उर्फ पवन उपाध्याय (40), पुत्र जगदीश उपाध्याय, रेणुका उपाध्याय (34) पत्नी पुरुषोत्तम उपाध्याय, मनसुख देवी (68) पत्नी जगदीश उपाध्याय सवार थे। दीनबंधु और पुरुषोत्तम सगे भाई थे। रेणुका पुरुषोत्तम की पत्नी थीं। मनसुख देवी दीनबंधु और पुरुषोत्तम की मां थीं।
हाईवे पर जाम लगा
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 4 बड़ी क्रेन, 4-5 एंबुलेंस को तत्काल प्रभाव से मौके पर बुलाया गया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में काफी मदद की। रेस्क्यू के दौरान काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया। इसके बाद राजसमंद हॉस्पिटल पहुंचाया गया। क्रेन से टैंकर को सीधा करवाया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण हाईवे पर जाम लग गया था। उन गाड़ियों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया है।
ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा
हादसे की सूचना के बाद राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल सहित केलवा और चारभुजा पुलिस थाने से फोर्स मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद टैंकर से काफी देर तक केमिकल निकलता (बहता) रहा।

Leave a Reply