बदायूँ : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कादरचौक क्षेत्र में मंगलवार सुबह मैजिक वाहन और आटो की आमने -सामने की भिड़ंत में आटो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मरने वाले और घायल सभी लोग ऑटो में सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के गांव बरौरा के रहने वाले हरिश्चंद्र (48) एवं बुधपाल (45) निवासी गांव असरासी समेत तीन अन्य लोग टेंपो द्वारा अपने गांव से बदायूं आ रहे थे।
सकरी गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया। यहां डाक्टर ने बुधपाल व हरिश्चंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी के घायलों को पहले जिला अस्पताल फिर मेडिकल कालेज रेफर किया गया हैं। जहां सभी का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना कादरचौक वीरपाल सिंह ने बताया कि दो लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। बाकी के घायलों को इलाज को भेजा गया है।