वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने व्यावसायिक वाहनों की कीमतों में एक अप्रैल 2022 से दो से ढ़ाई फीसद तक की बढोतरी करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह बढोतरी वाहनों के मॉडल और संस्करण पर निर्भरता है। उसने कहा कि स्टील, अल्युमिनियम और अन्य धातुओं के साथ अन्य माल की लागत में हो रही बढोतरी के कारण उसे व्यावसायिक वाहनों की कीमतों में बढोतरी करनी पड़ रही है।
उसने कहा कहा कि हालांकि लागत में हो रही बढोतरी को विनिर्माण के चरण में वहन करने की कोशिश की गयी है लेकिन कुल लागत में हो रही भारी वृद्धि के कारण कीमतों में मामूली बढोतरी की जा रही है।