सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में जीएसटी विभाग द्वारा चार प्रतिष्ठानों पर छापेमारी में 75 लाख रूपए की कर चोरी सामने आई है। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त सत्यपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि विभागीय छापेमारी के सातवें दिन जीएसटी की टीमों ने देवबंद, थानाभवन और मुजफ्फरनगर में छापेमारी की थी। देवबंद में एक टिंबर संस्थान पर किए गए सर्वे में पाया गया कि फर्म ने अपने रिकार्ड में कोई कारोबार होता नहीं दिखाया हैं। इसके बावजूद इस फर्म द्वारा 10 लाख रूपए की आईटीसी दूसरी फर्मों को दी गई थी। इस प्रतिष्ठान का जीएसटी रजिस्टेशन रद्द किया जा रहा है।
देवबंद में मंजनू वाला रोड़ पर स्थित एक हार्डवेयर कारोबारी के यहां बिना हिसाब किताब का डेढ़ लाख रूपए का माल पाया गया और इस फर्म ने एक वर्ष के दौरान कोई भी जीएसटी अदा नहीं किया। थाना भवन में एक स्टील प्रतिष्ठान पर 50 लाख रूपए के टर्न ओवर का टैक्स चोरी पाई गई। इस फर्म से करीब 10 लाख रूपए का कर प्राप्त होने की संभावना है। दूसरी ओर सहारनपुर में व्यापारियों ने जीएसटी की लगातार छापेमारी पर रोष जताया और बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठनों ने भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के आवास पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन देकर जीएसटी की सर्वे की कार्रवाईयों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।