बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र में मासूम से एक किशोर ने दुष्कर्म किया। बलात्कार की शिकार नाबालिग को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक ग्राम में रहने वाली मासूम को बहला फुसलाकर पड़ोसी एक किशोर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद मासूम ने घर पहुंच अपने साथ हुई हैवानियत की बात घर वालों को बताई।दुष्कर्म की शिकार मासूम की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ थाना मोतीपुर में रेप का मामला दर्ज किया है ।