श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कुछ दिन पहले श्रीनगर में पंजाब के दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था विजय कुमार ने बताया कि मामला सुलझा लिया गया है और श्रमिकों पर गोलियां चलाने वाले मुख्य आरोपी श्रीनगर के जल्डागर निवासी आदिल मंजूर लंगू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि सात फरवरी की शाम अज्ञात आतंकवादियों ने श्रीनगर के शल्लाकदल, शहीद गंज में पंजाब के चमयारी गांव के अमृतपाल सिंह और रोहित मसीह पर गोलियां चला दी। हमले में 31 वर्षीय अमृतपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 27 वर्षीय रोहित ने अगली सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों श्रमिक पड़ोसी थे और अमृतसर से श्रीनगर आ रहे थे, तभी उन पर गोलीबारी की गयी।
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विधि कुमार बिर्दी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी आदिल को पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
श्री बिर्दी ने कहा, “श्रीनगर पुलिस ने तकनीकी और क्षेत्रीय विश्लेषण के आधार पर कुछ संदिग्धों पर ध्यान केंद्रित किया और बाद में जांच के दौरान एकत्रित पुख्ता सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी आदिल मंजूर की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।” उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर ली गयी है।
आईजीपी बिर्दी ने कहा कि आरोपी ने अपराध को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में अपने आका के साथ साजिश रची थी। उन्होंने कहा,“आरोपी अत्यधिक प्रेरित और कट्टरपंथी व्यक्ति था। पाकिस्तान के उसके आका ने सोशल मीडिया पर उसे कट्टरपंथी बनाया और आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया। आका ने उसे हथियार उपलब्ध कराया, जिसके बाद उसने उसे हमले को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया।”
ज्ञातव्य है कि हमले के तुरंत बाद, मध्य कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव पांडे ने मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक दक्षिण की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया था। एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि युवाओं को हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले आकाओं के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्हाेंने कहा, “अगर आका पाकिस्तान या दुनिया के किसी भी हिस्से में रह रहे हैं, तो हम उन्हें पेशेवर और कानूनी रूप से यहां लाएंगे। हम कश्मीर के उन आकाओं की संपत्ति जब्त कर रहे हैं, जो वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहे हैं।”
श्रीनगर में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में एडीजीपी ने कहा कि एक स्थानीय आतंकी मोमिन श्रीनगर में सक्रिय है। उन्होंने कहा, “कश्मीर में फिलहाल केवल 25 स्थानीय आतंकवादी और 25 से 30 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं।”