गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नगर पालिका स्टाॅफ़ सहित नगरवासियों ने ली स्वच्छता की शपथ

  • अफसरों ने लिया संज्ञान, स्वच्छता पर दिया ध्यान
  • नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
  • शहर की गली-मुहल्ले की नालियों व सड़कों की हुई सफाई

कपिल शर्मा /गौरवशाली भारत
नाॅंगल चौधरी। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस उपलक्ष्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा सप्ताह पखवाड़ा’ का आयोजन चल रहा है। इसके तहत देशभर में वृक्षारोपण तो कहीं रक्तदान शिविर के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा जिला महेंद्रगढ़ स्थित विधानसभा क्षेत्र नांँगल चौधरी शहर में सफाई को लेकर नपा अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। सड़क पर फैले कूड़े – कचरे को टेक्ट्रर द्वार उठवाया गया साथ ही गली मुहल्ले की सड़कों के साथ बनी नालियों की भी सफाई करवाई गई।

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और आगे बढ़ाने में नगरपालिका द्वारा शनिवार 17 सिंतबर से चलाए गए स्वच्छता पखवाड़ा के चौथे दिन मंगलवार को अहम योगदान देखा गया। आपको बता दें कि, नांगल चौधरी नगरपालिका के सचिव पद पर नियुक्त गौरव शर्मा का स्थानांतरण होने से और उनके स्थान का कार्यभार संभाल रहे सचिव सौरभ जैन ने गौरवशाली भारत से विशेष बातचीत में बताया कि, हाल ही में उन्होंने नाँगल चौधरी नगर पालिका में विरवार 15 सितंबर को ज्वाईन किया है। इससे पूर्व वह अपनी सेवा में जाख़ल मंडी नियुक्त थे। उनका कार्यकाल अभी पाँच दिवसीय ही हुआ है। उन्होंने कहा कि, आगामी दिवसीय कार्य हेतु स्टाॅफ़ की कार्यप्रणाली की रुपरेखा का संज्ञान लिया गया है। जिसमें सीवर समस्या, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता पर बल दिया गया है।

नपा सचिव सौरभ जैन ने स्वच्छता उपलक्ष्य जनहित में अपना संदेश देते हुए कहा कि, अपने आस-पास स्वच्छता बहुत जरुरी है। स्वच्छता का कोई विशेष दिन नहीं बल्कि, दैनिक कार्यों की भांति साफ-सफाई में निरंतरता होनी चाहिए। कोविड, लंपी वायरस को मद्देनजर रखते हुए आगामी त्यौहारों में सतर्कता सावधानी बहुत जरूरी है। घर के आस-पास पड़ा मलबा/कचरा और कूलर, टायर में पानी जमा न होने दें साथ ही शहर के सभ्य नागरिक सुधार करते हुए नगर पालिका का स्वच्छता अभियान पखवाड़ा में शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। कार्यप्रणाली में देखा गया है कि, शहर में पूर्णतया स्वच्छता के लिए जनसंख्या अनुसार चालीस सफाईकर्मी होने चाहिए और स्वच्छता हेतु कूड़ा उठाने के लिए छह-सात साधन होने चाहिए। फिलहाल, कूड़ा/कचरा उठाने हेतु चार टेक्ट्रर वाहन कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गए हैं। सीवर समस्या व अन्य सुविधाओं के लिए अनुमानित लागत से विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।

नगर पालिका स्टाॅफ़ संबंधित मिली जानकारी में बताया कि, स्टाॅफ में पच्चीस सफ़ाई कर्मी हैं। जिसमें सेक्रेटरी समेत कनिष्ठ अभियंता विकास गर्ग, एकाउंटेंट योगेन्द्र सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रुपेश यादव सहित पाँच क्लर्क हैं। दैनिक रुटीन में वार्ड टू वार्ड सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टेक्ट्रर वाहन भी डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए लगाए गए हैं। वहीं स्टाॅफ में उपस्थित एकाउंटेंट/लिपिक योगेन्द्र सिंह द्वारा मिली प्रतिक्रिया में स्वस्छ भारत मिशन के अंतर्गत बताया गया कि, कस्बे के सभी नागरिक नगरपालिका के स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करें और कूड़ा सिर्फ़ डोर टू डोर लगाए गए वाहन में ही डालें खुले में या सड़कों पर कूड़ा नहीं फेंके।

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पालिका स्टाॅफ़ ने शहर के प्रमुख बाजार की सड़कों और थाना समीप वार्ड दस के नगरवासियों का सहयोग लेते हुए उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए आह्वान किया और साथ ही शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई। एकाउंटेंट योगेन्द्र सिंह द्वारा मिली प्रतिक्रिया में बताया गया कि, स्टाॅफ पर्याप्त नहीं होने से कभी-कभी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेकिन, डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन लगाए गए हैं। सभी नगरवासी स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और आगे बढ़ाने में नगरपालिका का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि, विभागीय निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर के सभी वार्ड में स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है। नियमों के उल्लंघन होने पर विवशता वश जुर्माना किया जाएगा।

इस मिशन के तहत नारनौल नगर पालिका परिषद से पहुंचे एसिस्टेंट मोहित कुमार समेत नांगल चौधरी नगर पालिका स्टाॅफ में सभी सफाईकर्मियों सहित सुपरवाइजर/क्लर्क गोबिंद सिंह, रुपेश यादव, उमेश शर्मा, संजय सैनी, राहुल यादव, राहुल सेहरावत, धर्मेंद्र सिंह सहित वार्डवासी शिव शंकर शर्मा, पुष्कर सोनी, किशन सोनी, अशोक, नरेश, सतीश, मनीष आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply