गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दुष्कर्म का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरी बाजार पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गुरूवार को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बैजनाथ गुप्ता को पुलिस ने गौरी बाजार के रेलवे ढाले से गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार था और न्यायालय ने उसके खिलाफ बिना जमानती वारंट की भी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भी वह फरार चल रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि फरार बदमाश बैजनाथ की गिरफ्तारी करने के लिए पचीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित कर दिया गया था।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply