मुरैना : जोतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य राजनीति करना नहीं जनता की सेवा करना हैं। सिंधिया आज यहां जिले के सबलगढ़ अनुभाग मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता ने मेरे विश्वास को पूरा करते हुये जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में साथ दिया है, उसका मैं और मेरी सरकार हमेशा ऋणि रहेंगे। अब आपके क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी और प्रदेश सरकार की है।
जिसे हम सभी मंत्री और विधायक मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य राजनीति करना नहीं, जनता की सेवा करना है। संपूर्ण भारत का विकास और प्रगति करना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर उन्होंने एक करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभ भी वितरित किये।
इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, विधायक सबलगढ़ श्रीमती सरला रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक सूवेदार सिंह रजौधा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सिंधिया ने कहा कि 120 वर्ष पूर्व बड़े महाराज ने ग्वालियर से श्योपुर के लिये छोटी रेल का निर्माण कराया था, छोटी रेल लाइन सबलगढ़ क्षेत्र के लिये एक लाइफ लाइन थी। मेरे परिवार का इस क्षेत्र से गहरा रिश्ता रहा है। इसलिये हमने इस क्षेत्र के लिये हमेशा विकास की बात की है। हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं, विकास मेरी प्राथमिकता है।
सिंधिया ने कहा कि 1985 में मेरे पिताजी ने ग्वालियर, इटावा, गुना रेल को मंजूर कराया था, पिताजी ने संकल्प लिया था, वह पूर्ण हुआ। रेल लाइन के बनने के बाद सड़के औद्यौगिक, रेल के कॉरीडोर दोंनो ओर बनाये जायेंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिल सकेगा। जनता की हर मांग को पूरा करने का हमारा वायदा रहेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी रेल लाइन निकालने के लिये अंडरपास की मांग लोगों द्वारा की गई, जिसे कैलारस, सबलगढ़ में 5 अंडरपास मंजूर करा दिये गये है।
सबलगढ़ के क्षेत्र को मजबूत करना है, यही मेरी प्राथमिकता है। पूरी टीम सबलगढ़ के लिये संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की जो गाड़ी आपके द्वार आई है, यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी है। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। विकास, प्रगति और प्राथमिकता डबल इंजन की सरकार दिलायेगी। उन्होंने कहा कि गरीब देश से गरीबी मुक्त कराना प्रधानमंत्री का मकसद है।
सिंधिया ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को भरपेट भोजन के लिये योजना लागू की गई है। 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड निःशुल्क ईलाज के लिये दिये गये है। जिस पर 77 हजार करोड़ रूपये भारत सरकार ने खर्च किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले 9 वर्ष में 4 करोड़ घर गरीबों को बनाकर दिये है। एक जनवरी 2024 से आवास की चाबी व मालिकाना हक महिलाओं को दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि का पैसा 6 हजार किसानों के खातों में प्रधानमंत्री के सिंगल बटन दबाने से पूरा प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सन् 1528 में अयोध्या में मंदिर को ध्वस्त कर दिया था, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सरला रावत ने कहा कि सबलगढ़ की जनता को भरोसा दिलाती हूं कि सबलगढ़ के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगी।