गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बहुसंख्यकों को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी

जौनपुर : अपना दल की विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि आत्म सम्मान से जीने के लिए अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। सरकारें आपको कुछ नहीं देगी। इसके लिए कमेरा समाज को एकजुट होकर मजबूती के साथ आगे आना होगा और बहुसंख्यक ओं को अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी।
सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल रविवार को जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अपना दल स्वयं मजबूत पार्टी है। डॉ. सोनेलाल पटेल की विचारधारा को लगातार आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता तन-मन-धन से लगे हुए हैं। आगे कहा कि आगामी होने वाले निकाय चुनाव मे पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी । उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल होगा।कार्यकर्ता अभी से ही कमर कस लें। उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा, रोड याद तभी होगा जब हम लोग संगठित होकर सत्ता में पहुंचेंगे।

Leave a Reply