गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

छात्र की हत्या के विरोध में दिया जा रहा धरना समाप्त

भरतपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में रास्ते से निकलने के विवाद को लेकर शुक्रवार शाम एक छात्र की हत्या करने और उसके पिता भाई को घायल करने के मामले को लेकर सरमथुरा थाने के सामने ग्रामीणों तथा मृतक के परिजनों द्वारा दिया जा रहा धरना समझौते के बाद रविवार को समाप्त हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को मृतक अंकुश और उसके भाई प्रेम सिंह सरमथुरा से पानी का पाइप लेकर बाइक से गांव रीछरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मठमल्ल का पूरा गांव के पास रास्ते में खड़े हंसराम और जग्गो से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के अन्य साथी भी आ गये। विवाद में अंकित, उसका भाई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। अंकत को इलाज के लिये ग्वालियर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। बाद में अंकित के परिजन और ग्रामीणों थाने के सामने शव के साथ आरोपियों को शीघ गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना दे दिया।

Leave a Reply