नई दिल्ली : राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में रेडियो टीवी के माध्यम से सिर्फ झूठ की वाणी ही प्रसारित तथा प्रचारित होती रही और विकास की गाड़ी का पहिया ठप पड़ गया है। गांधी ने कहा “टीवी-रेडियो हर जगह, गूंजती रही ‘झूठ की वाणी’, थम गए तरक्की के पहिए, ठप पड़ गई ‘विकास की गाड़ी’।परिवर्तन की आहट सुनिए, कांग्रेस को चुनिए।”
उन्होंने कांग्रेस की सरकार आने पर जनता को मिलने वाली गारंटी का जिक्र करते हुए कहा “कांग्रेस की गारंटी, हिंदुस्तानियों की सरकार। महिलाओं को 8,500 रुपये माह, युवाओं को एक लाख रुपए साल की नौकरी,30 लाख रिक्तियों पर भर्ती, किसानों को कानूनी एमएसपी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के वादे पर तंज करते हुए उन्होंने कहा “मोदी की गारंटी- अडानियों की सरकार- देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब मे, चंदे के धंधे वाली वसूली गैंग, संविधान और लोकतंत्र खतम,किसान पाई-पाई का मोहताज।” उन्होंने आगे कहा “फर्क साफ है-कांग्रेस हिंदुस्तान में करोड़ों लखपति बनाएगी और मोदी जी जानते हैं कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है।”