नैनीताल : उत्तराखंड के हल्द्वानी के धर्मपाल कालोनी में हुई चोरी का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। चोर ने पहले घर में रखी शराब पी और उसके बाद छह लाख रुपये की रकम लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। नैनीताल पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात को धर्मपाल कालोनी में चक्षु तेजवानी के घर में चोरी का मामला सामने आया था।
घर के मालिक की ओर से हल्द्वानी कोतवाली में इस मामले में तहरीर सौंपी गयी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर तीन टीमों का गठन किया। सबसे पहले घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। साथ ही चोरी की घटना में शामिल पुराने आरोपियों की तस्दीक की गयी।
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से कुछ तथ्य हाथ लगे और आखिर में पुलिस ने चोरी के आरोपी तौफीक निवासी नूरी मस्जिद के पास इंद्रानगर, बनभूलपुरा को आज गांधी इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4,40,000 रुपये नकद और चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी का धंधा करता है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह छत के रास्ते से घर में घुसा और पहले उसने घर में रखी बोदका पी और उसके बाद रकम लेेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।