नई दिल्ली : वंदना कटारिया के नेतृत्व वाला रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मंगलवार को तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के खिताब के लिये इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से भिड़ेगी। शिवाजी स्टेडियम में तीसरे और चौथे स्थान के लिये सशस्त्र सीमा बल का सामना भारतीय खेल प्राधिकरण से होगा। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पहले सेमीफाइनल में अपना दबदबा दिखाते हुए सशस्त्र सीमा बल को 5-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। गतिशील भारतीय ड्रैग-फ़्लिकर, गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर से शुरुआती गोल (5′) के साथ माहौल तैयार किया। कप्तान वंदना कटारिया ने शानदार फील्ड गोल (11′) के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी टीम की बढ़त दोगुनी हो गई। नवनीत कौर (37′), प्रीति दुबे (45′) और संगीता कुमारी (59′) ने गोल करने का सिलसिला जारी रखा।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भारतीय खेल प्राधिकरण पर 3-0 से शानदार जीत हासिल की। शर्मिला देवी (22′) ने पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से स्कोरिंग की शुरुआत की, उसके बाद ज्योति (47′) ने एक और पीसी गोल के साथ बढ़त बढ़ा दी। दीपिका (56′) ने बेहतरीन फील्ड गोल से जीत पक्की कर दी, जिससे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की फाइनल में जगह पक्की हो गई।