गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

संपत्ति विवाद में दंपति के साथ विवाद मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

गुना : मध्यप्रदेश के गुना जिले में शासकीय भूमि पर कब्जा करने के दौरान दो पक्षों में विवाद और एक दंपति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
राज्य पुलिस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार विष्णुपुरा ग्राम बमौरी थाना फतेहगढ़ जिला गुना में शासकीय भूमि पर पत्थर रखकर कब्जा करने के मामले में कल दो पक्षों में विवाद हुआ था। गुना जिले में हुए इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में पीड़ित दंपति रामरति बाई और उनके पति दीपचंद लोधी के साथ मारपीट के आरोपी फरीद खान, रफीक खान तथा राजू खान को फतेहगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी जेल में निरुद्ध हैं।
गांव में कल एक जमीन पर कब्जे की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक दंपती से पिता-पुत्र मारपीट करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि दंपति से मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला के पेट पर घुटना रख कर उसे घूंसे मारे। साथ ही महिला को बाल खींचकर जमीन पर भी पटका गया।

Leave a Reply