गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पुलिसकर्मियों से मारपीट मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार

दौसा : राजस्थान में दौसा जिले में कोरोना काल के दौरान भीड़ को उकसाकर प्रदर्शन करने एवं पुलिसकर्मियों से मारपीट कर राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में तीन साल से वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि इस मामले में बुधवार को आरोपी रविंद्र कुमार बैरवा (41) निवास थाना टहला जिला अलवर हाल देवराज कॉलोनी थाना बांदीकुई, विकास पोसवाल (33) निवासी वार्ड संख्या एक नारायणपुरा थाना बांदीकुई एवं रामधन बैरवा उर्फ आर डी बैरवा (45) निवासी बास गुढलिया थाना कोलवा जिला दौसा को थाना कोलवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों पर सात जून 2021 को लोकेंद्र हत्याकांड में मुलजिमों की गिरफ्तारी नहीं करने एवं उनका रिमांड नहीं लेने की बातों को दोहराते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई एवं मारपीट करने का आरोप है।

Leave a Reply