कौशांबी : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले की कोखराज थाना पुलिस ने मंगलवार को 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव से 22 अक्टूबर की रात्रि एक व्यक्ति के दो बैल अज्ञात बदमाश चोरी से खोल ले गए थे जिसकी रिपोर्ट कोखराज थाने में दर्ज की गई। 23 अक्टूबर को वादी चंदर पटेल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि संगम होटल के बगल में दो गो वंश के अवशेष पड़े हुए हैं। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गोमांस बेचने जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए सकाढा गांव के पास रियाज के घर के सामने से 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ रियाज अहमद, मोहम्मद सालिम,व अफाकखां को गिरफ्तार कर लिया।