अलवर : राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में खनन कार्य के लिए बनाए गए रास्ते के लिये खोदी गई सकरी और गहरी खाई में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मांदला गांव में भूरु का बास के पीछे की तरफ गांव के चार बच्चे भैंस चराने गये थे। उधर खनन कार्य के लिये रास्ता बनाने के लिये खोदी गयी खाई में बारिश का पानी भर गया। उधर से गुजरते समय अहसान (आठ), इंगलीशा (10) और साफिर (सात) उसमें गिर गये। चौथे बच्चे ने घर आकर सूचना दी तब ग्रामीणों ने उन्हें निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ के दो तरफ किए जा रहे खनन कार्य के लिए रास्ता बनाने के लिए गहरी खाई खोदी गई है। उसी में पानी भरने से बच्चे डूब गये।