बस्ती : यूपी के बस्ती में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में देर रात को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने तीन तस्करों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि देर रात गौर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकप गाड़ी से कुछ गोवंश को लादकर कही ले जा रहे है। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया, तब तक तस्कर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र होते हुए पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया गांव के समीप पहुंच गये। तीनों थानों की पुलिस ने घेराबंदी करके तस्करों को ललकारा जिस पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह तथा वाल्टरगंज के थानाध्यक्ष के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी। जबाबी कार्यवाही में गौ तस्कर असीम, राजेश निषाद और अब्दुल रहीम पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने उनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा और छह गोवंश को बरामद किया है।