झांसी : उत्तर प्रदेश में झांसी की थाना सीपरी बाजार पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस की टीम के साथ मिलकर 15 लाख की छह चोरियों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों पर शिकंजा कसने में सोमवार को कामयाबी हासिल की। यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि थाना सीपरी बाजार में हुई चोरियों के संबंध में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस पांच महीने से जुटी थी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों को चिंहित किया गया था। इसके बाद से पुलिस की टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय थी। घटना के खुलासे के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया था।
इसी क्रम में सीपरी बाजार थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम को आज मुखबिर से सूचना मिली कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में चोरियों को अंजाम देने वाले चोरों में से तीन शातिर चोरी की माल बेचने की फिराक में हैं और तीनों उन्नाव बालाजी रोड़ पर पंचवटी क्रॉसिंग के पास खड़े हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। इस जानकारी पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचवटी क्रॉसिंग से पहले ही गाड़ी छोड़ छिपते हुए पंचवटी क्रॉसिंग के आगे बूढ़ा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े तीनों बदमाशों की घेराबंदी कर ली।
के तीनों की पहचान करने के बाद टीम ने जरूरी कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों दीपक यादव निवासी मोंठ, उसके पिता यादवेंद्र यादव निवासी मोंठ और रहीम मिर्जा निवासी भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। दीपक चोरी से जो पैसा लाता था, उसे छिपाने का काम उसका पिता यादवेंद्र करता था। पुलिस ने सभी के पास से लगभग 15 लाख के सोने और चांदी के आभूषणों के साथ 18 हजार 800 रूपये की नकदी,एक 12 बोर और 315 बोर का तमंचा मय कारतूर, दो 12 बोर के कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ में बदमाशों ने चाेरियों में संलिप्तता की बात कबूल की है।
एसएसपी ने बताया कि दीपक अंतरजनपदीय बदमाश हैं जिसने झांसी के विभिन्न थानों के साथ साथ कानुपर में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है और इसके खिलाफ 20 से 25 मुकदमें विभिन्न जनपदों और थानों में हैं। रहीम जो भोपाल का निवासी है उसके खिलाफ भी भोपाल के गौतमनगर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें एक अपराधी अभी और फरार है जिसकी जल्द ही गिरफ़्तारी की जायेगी। एसएसपी ने शातिर बदमाशों को शिकंजा कसने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिये जाने की घोषणा की।