गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान मेवाड़ स्मारिका एवं एडुविजन का लोकार्पण हुआ। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. अरविन्द कुमार एवं डॉ. प्रमोद कुमार मेहरा ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। ‘आधुनिक शिक्षा प्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव’ विषय पर आयोजित सेमिनार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के डीन डॉ. विजय जायसवाल, जेएनयू के डॉ. अरविन्द कुमार, इग्नू के डॉ. प्रमोद कुमार मेहरा, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. अखिलेश कुमार गौतम, आशा किरण, प्रज्ञा आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किये। सेमिनार में विभिन्न संस्थानों के प्रोफेसरों, शिक्षकों एवं शोध विद्यार्थियों ने विषय सम्बंधी पेपर भी प्रस्तुत किये। सेमिनार में शिक्षा विभाग की प्रभारी डॉ. गीता रानी समेत तमाम शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा। सेमिनार तीन दिन तक चला।