गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अमेठी में बिजली गिरने से तीन मरे

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जायस थाना क्षेत्र के पूरे लोधन में माया देवी (50) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। दूसरी घटना में पीपर पुर थाना क्षेत्र के केशव पुर के गाजीपुर गांव निवासी युवराज पाल (20) बकरी चराने गया था।अचानक आकाशीय बिजली गिरने से युवक बिजली की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।इस दौरान एक बकरी की भी मौत हो गई। एक और घटना में मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव निवासी गुड्डा देवी खेत में काम करने गई थी जो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई उसकी भी मौत हो गई।
मौत की घटनाओं से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।असामयिक मौत की घटनाओं से जिले में हड़कंप मच गया।सूचन मिलते ही संबंधित थानों की पुलिस भी सक्रिय हो गई। शवों का पंचनामा करवा कर पीएम हेतु भेज दिया है।संबंधित गांव के राजस्व लेखपाल भी घटना की जानकारी होते ही गांव पहुंच कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दिया है।
अपर जिला अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि जिले के अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना मिली है। सभी प्रकार की सहायता के लिए कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply