बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में सांप काटने की घटना में सगे भाई-बहनों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहीपुर निवासी इसराइल अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अचानक उनका पुत्र मो. वैश (13) व पुत्री शबनम (8) जोर-जोर से रोने लगीं। परिवार के सदस्य उठे तो देखा एक सांप तेजी से भाग रहा है। सगे भाई बहन के शरीर पर सांप काटने के निशान मिले। जब तक परिजन उन दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि दोनों ने दम तोड़ दिया।
इसी थाना क्षेत्र के घुंघटेर ग्राम पंचायत के प्रधान हनुमान का पौत्र अंशुल गौतम (13) को बुधवार की रात सांप ने काट लिया। परिवार वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक अंशुल ने दम ताेड़ दिया।