मोरबी : गुजरात में मोरबी तालुका क्षेत्र की मच्छु नदी में बुधवार को नहाने गए तीन लोग डूब गए। सादुरका गांव के सरपंच राजुभा ने बताया कि रोटरी नगर गांव के सात लड़के आज अपराह्न सादुरका गांव के निकट मच्छु नदी में नहाने आए थे। नदी में नहाते हुए उनमें से एक लड़का गहरे पानी में डूबने लगा तो उसे बचाते हुए अन्य दो भी गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलते ही राजकोट, मोरबी की दमकल की एक-एक टीम, टीकर गांव के तथा स्थानिक तैराक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डूबे हुए तीन लोगों को गहरे पानी में ढूंढना शुरू कर दिया। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के नर्मदा जिले के राजपीपणा के पोइचा गांव के निकट मंगलवार को नर्मदा नदी में आठ पर्यटक नहाते हुए डूब गए थे। उनमें से एक व्यक्ति को कल ही बचा लिया गया था तथा आज तीन लोगों के शव मिले हैं जबकि चार अन्य लोगों की खोज जारी है।