गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कोहरे में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकराने के बाद धू-धूकर जले तीन डंपर

औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मिहौली गांव के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते तीन डंपर आपस में टकरा गए। इस हादसे से तीनों डंफरों में अचानक से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तीनों डंपर धू धू जलकर खाक हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के चार बजे के आस पास सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिहौली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण तीन डंपर आपस में टकरा गए, जिससे शॉर्ट सर्किट होने के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। आग लगती देख डंपर में सवार चालक एवं परिचालक द्वारा कूद कर अपनी जान बचाई गई।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान डंपर में सवार गुरु साहब पुत्र कश्मीर सिंह निवासी हरदोई, कुलदीप सिंह पुत्र गिरधारी सिंह निवासी हरदोई एवं सुवीर कुमार पुत्र मेवालाल निवासी निवाड़ी मध्य प्रदेश घायल हो गए, जिन्हें औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त हुए डंपरों को क्रेन के माध्यम से हटवा कर सड़क किनारे खड़ा किया।

Leave a Reply