गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पिकअप वाहन से टकराने से मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, एक अन्य घायल

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के लोहंडीगुड़ा थाना के नारायणपाल विष्णु मंदिर के सामने भानपुरी मुख्य मार्ग पर एक मोटर साइकिल, सड़क पर खड़े एक पिकअप वाहन से टकरा गयी, जिससे मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम लोहंडीगुड़ा बाजार से वापस अपने घर पोहमार थाना मर्दापाल लौट रहे मोटर साइकिल सवार पिता पुत्र और चाचा के बेटे सड़क में खड़े पिकअप से टकरा गए। दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार तीनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में सामंत कश्यप (60), सीताराम कश्यप (50) और महेंद्र कश्यप (24) शामिल हैं। तीनों मृतक मोटर साइकिल से लोहंडीगुड़ा बाजार आये थे। शाम वापस लौटते समय नारायणपाल मंदिर चौक में सड़क पर सवारी उतार रहे पिकअप वाहन के पीछे जा टकराए।
घटना के दौरान पिकअप से उतर रहे युवक बालकुराम कश्यप (24) निवासी तारागाव का बायां पैर टूट गया। घायल युवक को अस्पताल पहुचाया गया तथा मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमार्टम के उपरान्त शव परिजनों को सौप दिया गया।

Leave a Reply