गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

उपसरपंच सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में उपसरपंच सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी और नौजवान बेटा शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि बड़लियास में बड़े मंदिर के पास सोनियों की गली में रहने वाले और बड़लियास के उप सरपंच सत्यनारायण सोनी की शनिवार को मौत हो गई थी। मृतक के भाई सुरेश सोनी, जो इन्हीं के साथ रहता था, उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सत्यनारायण सोनी खेत पर मक्का की फसल की खुदाई कर रहे थे, तभी उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। बड़लियास अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सत्यनारायण के शव का परिजनों ने दाह-संस्कार भी करवा दिया।
इसके बाद दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि सत्यनारायण सोनी की वार्डपंच पत्नी ममता और बेटे आशुतोष 19 की तबीयत बिगड़ गई, जो जिला अस्पताल में भर्ती है। दोनों का आईसीयू में उपचार किया जा रहा था। इस बीच, शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुनः सूचना मिली कि ममता और आशुतोष ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर थाना प्रभारी प्रजापत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मां-बेटे के शवों का भी पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान मृतक सत्यनारायण के भतीेजे सुनील सोनी ने जिला अस्पताल में पुलिस को रिपोर्ट दी कि सत्यनारायण की मौत से उनकी पत्नी ममता व बेटे आशुतोष को सदमा लगा, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इन रिपोर्टस के आधार पर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण सामने आ पायेंगे।

Leave a Reply