सवा करोड़ का गांजा बरामद
बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत में कोतवाली पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ क्विंटल गांजा बरामद किया। बरामद किए गए गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस एवं सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से आठ क्विंटल 17 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इकबाल निवासी ग्राम नगीना जिला नूह हरियाणा, इनाम निवासी रोजपुर नमक जिला नूह हरियाणा व मदनमोहन प्रधान निवासी ग्राम लोहमुडी जिला गजपति उडीसा के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार की नकद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया है।