जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार आधी रात करीब एक बजे एनआरआई चौराहे पर तेज रफ्तार स्कोडा कार की सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार अमीष वाधवा निवासी मानसरोवर, वेदांत आहलूवालिया तथा कार चालक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इनमें से दो युवक कालेज के छात्र हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों के शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।