शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में ग्रामीणो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के कपसेड़ा गांव में लगने वाले हनुमान मेले में बीती रात बिहारीपुर अजीमाबाद निवासी अमित अपनी ट्रैक्टर ट्राली से गांव के लोगों को मेला दिखाने के लिए लाया था। मेला देखकर यह लोग देर रात गांव वापस जा रहे थे कि निगोही मार्ग पर जन्यूरी गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गयी।
इस हादसे में अमित कुमार(40) तथा मुरली (60) की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई जबकि छह महिलाओं समेत 20 लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।